नमस्कार आपका स्वागत है किसी भी घर में रसोईघर एक महत्वपूर्ण जगह होती है
क्योंकि परिवार के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य इसी स्थान से जुड़ा हुआ होता है
हमारे वास्तु शास्त्र में रसोईघर खास जगह माना जाता है पूरे घर की सुख शांति और समृद्धि रसोईघर से जुड़ी होती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण पूर्व दिशा में रसोईघर होना चाहिए दक्षिण पूर्व दिशा को अग्नि दिशा कहा जाता है अग्नि दिशा के देवता अग्नि देव है अग्नि दिशा में रसोईघर होने से घर सकारात्मकता रहती है खाना बनाने और खाना खाने में आनंद आता है घर में अन्न कि कमी नहीं होती
दक्षिण पूर्व के अलावा किसी अन्य दिशा में विशेषकर दक्षिण पश्चिम दिशा मैं रसोईघर होने से बहुत ही मुश्किल आती है आर्थिक संकट बना रहता है घर में पैसा नहीं टिकता खाना बनाने तथा खाना खाने में उत्साह नहीं रहता घर में बीमारी आती है घर में झगड़े होते रहते हैं इसलिए दक्षिण पश्चिम दिशा में रसोई घर ना बनाएं अगर आपके घर की रसोई किसी और डायरेक्शन में है तो घर के अग्नि कोने में हमेशा एक दिया जलाकर रखें
रसोई घर में चूल्हे का स्थान पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए क्योंकि घर में खाना बनाने वाली महिला का मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए
इसके साथ वास्तु शास्त्र में कई बात बताई गई है जिसका पालन रसोई घर में करना आवश्यक है जिससे घर में सकारात्मक वातावरण बनता है
रसोई घर में मां अन्नपूर्णा का तथा महालक्ष्मी का वास होता है इसलिए रसोईघर किसी मंदिर से कम नहीं है है रसोई घर में कूड़ा करकट गंदे कपड़े जूते चप्पल भूल से भी ना रखें इससे मां अन्नपूर्णा रूठ जाती है
कई बार हम दवाइयों को रसोई घर में रख देते हैं ऐसा करने से इसका असर घर के अन्य सदस्यों पर भी पड़ता है और घर में नकारात्मकता आती है कुछ दवाइयों को फ्रिज में रखना आवश्यक है उसको छोड़ कर अन्य दवाइयां रसोई घर में ना रखें
रसोई घर में साफ सफाई रखने के साथ कोई भी टूटी-फूटी बिना उपयोग की वस्तुओं को ना रखें खराब वस्तु या उपकरण को तुरंत बदल डाले
रसोई घर में सिंह पर आप पानी की किसी भी नल से पानी लगातार टपकना अशुभ माना जाता है ऐसी पाइप को तुरंत ठीक करवा ले
रसोई घर में शीशा कभी ना रखें रसोई घर में शीशा रखने से दुर्भाग्य बना रहता है हर व्यक्ति सफलता प्राप्त करने की बजाय असफलता हो जाता है
रसोईघर में कभी भी गंदे तथा झूठे हाथ नहीं धोने चाहिए कुर्ला या ब्रश भी नहीं करना चाहिए ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा रूठ जाती है
रसोई घर का रंग काला तथा गहरा कभी ना रखें जय रंग अशुभ माने जाते हैं रसोई घर में पीले रंग का प्रयोग करना चाहिए दोस्तों यह था महत्वपूर्ण वास्तु नियम जो रसोईघर के बारे में बताए गए थे