क्या है अंगारक योग और इस 38 दिनो के अंगारक योग का किन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव?

angarak yog 2024

क्या है अंगारक योग और इस 38 दिनो के अंगारक योग का किन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव?

क्या होता है अंगारक योग

अंगारक योग के बारे में कुछ लोगों ने सुना होगा, लेकिन ज्यादातर लोग इस योग से अनजान हैं। दरअसल, अंगारक योग तब बनता है, जब कुंडली में राहु और मंगल एक साथ होते हैं। यह योग कभी-कभी व्यक्ति की कुंडली में ऐसा प्रभाव डालता है, जिससे निकलना मुश्किल होता है। वहीं, इस बार राहु और मंगल की मीन राशि में महायुति होने की वजह से अंगारक योग का निर्माण हो चुका है, जो 23 अप्रैल से लेकर 31 मई तक रहने वाला है, मान्यता है कि अंगारक योग के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस बार अंगारक योग बनने से 4 राशि वालों पर ज्यादा खतरा बन रहा है. लिहाजा उन्हें इन 38 दिनो में ज्यादा सतर्क रहना होगा और विभिन्न उपायों के जरिए इस योग के नुकसान को कम करने का प्रयास करना होगा तो आइए इसका अशुभ परिणाम किन राशियों को मिलने वाला है उनके नाम जानते हैं ?

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों के लिए अंगारक योग बहुत अशुभ रहने वाला है. आपको धन का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपके लिए धन का आगमन रुक सकता है. आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. यह योग आपकी मुश्किलें बढ़ाने वाला है.

मेष राशि वालों के जीवन में भारी आर्थिक संकट आ  सकता है. अंगारक योग के प्रभाव से आपका स्वभाव आक्रामक हो सकता है जिसका दुष्परिणाम आपको झेलना पड़ता है. इस योग की वजह से आपको कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वालों के लिए अंगारक योग नुकसानदायक रहने वाला है. इस योग की वजह से आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. इस अवधि में आपको अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है.

मंगल गोचर कन्या राशि वाले लोगों के लिए शुभ नतीजे लेकर नहीं आया है। इस समय में कन्या राशि वाले लोगों को अपने ऊपर संदेह रहेगा और वो पूरे विश्वास के साथ कोई भी फैसला नहीं ले पाएंगे। आप भावानात्मक रूप से खुद को कमजोर महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं आएंगी। किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से आपकी लव लाइफ में उथल-पुथल रहेगी। जीवनसाथी के साथ बहस हो सकती है।

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों के लिए अंगारक योग नुकसानदायक रहने वाला है. इस योग के नकारात्मक प्रभाव से आपको मान-सम्मान की हानि हो सकती है. इस समय आपके किए गए ज्यादातर कार्य सफल नहीं रहेंगे.

कुंभ राशि वालों की सेहत भी बिगड़ सकती है. मंगल और राहु की युति कुंभ राशि वालों पर भारी पड़ने वाली है. इसकी वजह से आप मानसिक, शारीरिक और आर्थिक हर तरीके से परेशान रह सकते

वृश्चिक (scorpio)

आपकी राशि से पंचम भाव में अंगारक योग रहेगा। और राशि से छठे भाव में गुरु शुक्र की युति भी होगी जो आपको सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। नौकरी कारोबार में आपको नुकसान हो सकता है। खासकर नौकरीपेशा लोगों को निराशा मिल सकती है। आप अगर वेतन बढ़वाने के लिए कोशिशों में लगे हुए थे, तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका अपने वरिष्ठ अधिकारियों से तनाव हो सकता है। लव लाइफ में परेशानी और संतान पक्ष को लेकर कष्ट हो सकता है।

Subscribe to our Newsletter

To Recieve More Such Information Add The Email Address ( We Will Not Spam You)

Share this post with your friends

Leave a Reply

Related Posts

somavatiamavasya2024

सोमवती अमावस्या 2024:-सोमवती अमावस्या पर बन रहा है ये शुभ योग जानिए शुभ मुहूर्त तारीख और समय, पूजा सामग्री और विधि, दान और उपाय

सोमवती अमावस्या 2024:-सोमवती अमावस्या पर बन रहा है ये शुभ योग जानिए शुभ मुहूर्ततारीख और समय, पूजा सामग्री और विधि, दान और उपाय