Monthly Horoscope November 2025:-
मेष राशिफल नवंबर 2025
मेष राशि के जातकों के लिए नवंबर महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस माह आपको अपने करियर और कारोबार दोनों में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। मेष राशि वाले बीते माह जिन समस्याओं से परेशान चल रहे थे, वे इस माह भी बनी रह सकती हैं। जिसके चलते आपका मन में निराशा बनी रहेगी। माह के मध्य में आप अवसाद की स्थिति में रह सकते हैं। मेष राशि के जातकों को नवंबर महीने में अपनी सेहत और संबंध दोनों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। सेहत की दृष्टि से माह का पूर्वार्ध थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। लंबी दूरी की अनचाही यात्रा या फिर छोटे-छोटे कार्यों के लिए अधिक भागदौड़ के कारण शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी।
मेष राशि के जातकों को नवंबर के महीने में अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का ख्याल रखना होगा। कार्यक्षेत्र में किसी जूनियर या फिर विपरीत लिंगी व्यक्ति से हल्की बात या असामान्य व्यवहार न करें वरना आपको अपमानित होना पड़ सकता है। माह के उत्तरार्ध में उच्च अधिकारियों के साथ भी अनबन होने की आशंका रहेगी। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। इस माह के मध्य में आपको अपने लव पार्टनर से मेल-मिलाप में दिक्कतें आ सकती हैं। विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी से अपेक्षित सुख-सहयोग नहीं प्राप्त हो पाएगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री राम की विधि-विधान से पूजा और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
वृषभ राशिफल नवंबर 2025
वृषभ राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मनचाहे फल दिलाने वाला साबित होगा। इस माह आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जिसके कारण आप जिस भी कार्य को मनोयोग के साथ करेंगे, उसमें आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी। माह की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी। इस दौरान घर में नई वस्तुएं खरीद कर लाने की योजना बनेगी। बहुप्रतीक्षित वस्तु की प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा। करियर-कारोबार की दृष्टि से पूरा माह अच्छा रहने वाला है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको पूर्व में किये गये निवेश और बाजार में आई तेजी से लाभ प्राप्त होगा। सत्ता-सरकार के लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी और आप उनकी मदद से लाभ की योजनाओं से जुड़ाव होगा।
माह के मध्य में कोर्ट-कचहरी या फिर सरकारी विभाग में चल रहे मामले में फैसला आपके हक में आ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सहकर्मियों से भरपूर सहयोग मिलेगा और सीनियर भी आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे थे तो आपको इस माह अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। माह के उत्तरार्ध में खान-पान और दिनचर्या सही रखें अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। गलतफहमियों के दूर होने पर प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। अविवाहित लोगों का रिश्ता तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन में सुख-सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशिफल नवंबर 2025
मिथुन राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मिले जुले फल देने वाला रहेगा। इस माह आपको पास के फायदे दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको अपने कामकाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतते हुए पूरे मनोयोग से काम करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आप अपने सीनियर के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। माह के दूसरे सप्ताह में घर-परिवार की किसी समस्या को लेकर मन चिंतित रहेगा। इस दौरान आपका मन मूल कार्य से हटकर व्यर्थ के कार्यों में उलझा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को माह के मध्य में अपने सीनियर और जूनियर दोनों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता रहेगी।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो माह के प्रारंभ में भले ही आपको मंदी का सामना करना पड़े लेकिन मध्य में आपको अपना कारोबार पटरी पर लौटता हुआ नजर आएगा। हालांकि इस दौरान आपके पास आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। जिससे के चलते आपको आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय जल्दबाजी में न लें। मिथुन राशि के जातकों को अपने प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करनी होगी। माह के मध्य में किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ अनबन होने की आशंका रहेगी। ससुराल पक्ष से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण मन खिन्न रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा और भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।
कर्क राशिफल नवंबर 2025
कर्क राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना सामान्य फलदायी रहने वाला है। माह की शुरुआत आपके लिए अच्छी कही जाएगी। इस दौरान आपको भूमि-भवन से लाभ मिल सकता है। लंबे समय से चले आ रहे पैतृक संपत्ति के विवाद का समाधान निकल आएगा लेकिन सेहत के मोर्चे पर आपको परेशानी झेलनी सकती है। इस दौरान अचानक से कोई पुरानी बीमारी उभरने से आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित हो सकते हैं। माह के पूर्वार्द्ध का समय करियर-कारोबार के लिए सामान्य फलदायी कहा जाएगा। इस दौरान आपको कारोबार में लाभ तो होगा लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। नतीजतन आपका बजट गड़बड़ा सकता है।
माह के मध्य में संतान पक्ष से जुड़ी कोई चिंता सता सकती है। यदि आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं या फिर किसी परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मनचाही सफलता के लिए सामान्य से कहीं ज्यादा परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। कर्क राशि के जातकों को माह के उत्तरार्ध में किसी के सामने झूठे दावे करने से बचना चाहिए अन्यथा सच्चाई सामने आने पर अपयश मिल सकता है। व्यापारी वर्ग को माह के उत्तरार्ध में जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता रहेगी। इस माह सिंगल लोगों का विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रेम संबंध सामान्य रहेगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। माह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के साथ लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाकर शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशिफल नवंबर 2025
सिंह राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस माह आपको करियर और कारोबार में प्रगति करने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों से सहयोग और समर्थन मिलेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो नवंबर महीने की शुरुआत से ही कारोबार में मनचाहा लाभ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप लंबे समय से बेरोजगार चल रहे हैं तो इस माह आपको रोजी-रोजगार का कोई बड़ा अवसर हाथ लग सकता है। यदि आप किसी योजना या कारोबार में बड़ा निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए माह के मध्य का समय सबसे उत्तम रहेगा।
इस दौरान आपके किस्मत के सितारे बुलंदी पर रहेंगे और आप जिस काम में हाथ लगाएंगे उसमें मनचाही सफलता मिलेगी। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय के लिए प्रयासरत हैं तो इस माह आपका यह सौदा हो सकता है। खास बात ये कि इस सौदे से आपको खासा लाभ होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है। उन्हें उनके परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर से सुख-सहयोग प्राप्त होगा। लव पार्टनर के साथ आपका अच्छा तालमेल बैठेगा और परस्पर प्रेम और आत्मीयता बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। माह के अंत में संतान की उपलब्धि से मान-सम्मान बढ़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन सूर्य नारायण की उपासना और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
कन्या राशिफल नवंबर 2025
कन्या राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। इस माह आपके द्वारा किये प्रयास और परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। माह की शुरुआत में आपको ननिहाल या फिर ससुराल पक्ष से विशेष मदद मिल सकती है। इस दौरान आप अपने पराक्रम और विवेक से अपने विरोधियों की चालों को नाकाम रहने में कामयाब रहेंगे। माह के दूसरे सप्ताह में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। इस दौरान व्यापारियों को किसी योजना या कारोबार में निवेश करने पर भविष्य में बड़ा लाभ मिलेगा।
नौकरीपेशा लोगों के लिए माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कहीं ज्यादा शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। इस दौरान आपके अधिकारी आप पर मेहरबान दिखाई पड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। उच्च पद या अहम जिम्मेदारी की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान पदोन्नति के योग बनेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है। घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। पिता की तरफ से विशेष सहयोग और समर्थन मिलेगा। माह के मध्य में प्रभावी लोगों के साथ मित्रता होगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। परिजन प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की इजाजत दे सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
तुला राशिफल नवंबर 2025
तुला राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना सामान्य फलदायी कहा जाएगा। इस माह परिस्थितियां तो आपके अनुकूल हैं, लेकिन आप आलस्य और अभिमान के चलते अपने जीवन में आने वाले तमाम बड़े अवसरों को गंवाने की गलती कर सकते हैं। माह की शुरुआत में जहां आपको बीते कुछ समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी तो वहीं इस दौरान कुछ एक ऐसे प्रतिकूल बदलाव भी देखने को मिलेंगे जिससे आपको परेशानी का अनुभव होगा। इस दौरान संकोच में आकर किसी के काम की जिम्मेदारी न लें और न ही किसी के लिए झूठी गवाही दें अन्यथा आपको बाद में बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।
तुला राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए नवंबर महीने के मध्य के बाद का समय अनुकूल कहा जाएगा। इस दौरान आपके द्वारा किसी कार्य विशेष के लिए किया प्रयास और परिश्रम अच्छे फल प्राप्ति का कारण बनेगा। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से अच्छा सहयोग मिलेगा। माह के उत्तरार्ध का समय कारोबारियों के लिए भी उत्तम कहा जाएगा। इस दौरान आपको मनचाहा लाभ होगा और बाजार में आपकी धाक जमेगी। तुला राशि के जातकों को इस माह प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। उतावलेपन में आपकी बनती बात बिगड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए उसकी भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा और श्री सूक्त का पाठ करें।
वृश्चिक राशिफल नवंबर 2025
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मध्यम फलदायी रहने वाला है। इस माह आपको छोटे-छोटे कार्यों के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। माह के पहले सप्ताह में कामकाज को लेकर अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों पर काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। जिसे पूरा करने के लिए आप अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन बावजूद इसके आपके अधिकारीगण आपके काम से असंतुष्ट रहेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों का कारोबार तेज गति पकड़ने के कारण वह घर-परिवार के लिए कम समय निकाल सकेंगे।
माह के मध्य का समय थोड़ा राहत भरा कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आपको न सिर्फ घर बल्कि बाहर भी स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। इस दौरान आपके सोचे हुए कार्य भी कुछ हद तक मनचाहे तरीके से पूरे होते हुए नजर आएंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए नवंबर महीने का पूर्वार्ध तो अनुकूल है लेकिन उत्तरार्ध में कुछ एक समस्या बनी रह सकती है। इस दौरान अध्ययन में लापरवाही से आपके परिणाम प्रभावित हो सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में बेवजह की चीजों पर धन खर्च करने से बचें अन्यथा माह के अंत में आपकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो सकती है। व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान सोच-समझकर निवेश करना चाहिए। प्रेम संबंध में सावधानी से कदम आगे बढ़ाएं।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा एवं चालीसा का सात बार पाठ करें।
धनु राशिफल नवंबर 2025
धनु राशि के जातकों के लिए नवंबर महीना के मध्य का थोड़ा समय यदि छोड़ दें तो पूरा माह शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। इस माह आपके सोचे हुए काम समय पर मनचाहे तरीके से पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों से भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको इस माह प्रयास करने पर मनचाहा रोजगार मिल सकता है। नवंबर महीने के मध्य में अधिक भागदौड़ करने या फिर मौसम से प्रभावित होने के कारण शारीरिक थकान बनी रहेगी। इस दौरान आपको अपने खान-पान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना होगा।
माह के मध्य में आपको जोखिम भरी योजनाओं में निवेश करने से बचना चाहिए। इस दौरान किसी को सोच-समझकर धन उधार दें अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद इस दौरान आपकी चिंता का विषय बन सकते हैं. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए माह का पूर्वार्ध अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। कारोबार तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आएगा। यदि आप स्थायी संपत्ति को खरीदने के लिए प्रयासरत हैं तो आपकी यह कामना माह के अंत तक पूरी हो सकती है। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। पारिवारिक सुख की दृष्टि से भी नवंबर का महीना आपके लिए शुभ रहने वाला है।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशिफल नवंबर 2025
मकर राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना सामान्य रूप से सिद्ध और फलदायी कहा जाएगा लेकिन आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी। कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप अपने काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतते हैं तो बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। विशेष रूप से नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपकी मेहनत का श्रेय कोई दूसरा लेकर चला जाएगा। माह के पूर्वार्द्ध का समय करियर-कारोबार की दृष्टि से अनुकूल कहा जाएगा। इस दौरान आपको आलस्य और अभिमान से बचते हुए अच्छे अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए।
नवंबर महीने के मध्य में आपको बात-व्यवहार करते समय थोड़ी सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस दौरान लोग आपकी बात का गलत मतलब निकाल सकते हैं। इस दौरान भूलकर भी किसी के साथ लूज टॉक करने की गलती न करें। कारोबार की दृष्टि से नवंबर महीने का पूर्वार्ध थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है लेकिन मध्य के बाद आपको व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। जिससे आपकी आर्थिक ताकत बढ़ेगी। माह के उत्तरार्ध में कारोबार को विस्तार देने की योजनाएं फलीभूत होती नजर आएंगी। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। घर-परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। पिता की तरफ से विशेष सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें।
कुंभ राशिफल नवंबर 2025
कुंभ राशि के जातकों के लिए नवंबर महीने की शुरुआत शुभता लिए रहने वाली है। इस दौरान आपके कार्य सामान्य गति से पूरे होते हुए नजर आएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अनुकूल कहा जाएगा। इस दौरान आप पर सीनियर की पूरी कृपा बरसेगी। कामकाज में आ रही दिक्कतें दूर होंगी। सहकर्मियों से भी अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। यदि आप महीने किसी समस्या से परेशान चल रहे थे माह के दूसरे सप्ताह तक किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से उसका समाधान खोजने में आप कामयाब हो जाएंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि भाग्य का साथ बने रहने के कारण नवंबर महीने के पूर्वार्ध में आपकी हर मुश्किल टलती हुई नजर आएगी।
माह के मध्य का समय करियर-कारोबार की दृष्टि से थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को परिस्थितियों से प्रभावित होने की बजाय उसके साथ तालमेल बिठाते हुए आगे बढ़ना उचित रहेगा। इस दौरान आप अपनी वाणी और व्यवहार पर विशेष रूप से नियंत्रण रखें अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। माह के उत्तरार्ध का समय एक बार फिर आपके पक्ष में नजर आएगा। इस दौरान आपका करियर और कारोबार एक बार फिर पटरी पर आ जाएगा। प्रेम संबंध में उतावलेपन या फिर दिखावे से बचें, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। इस माह भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें और बड़ों की बात का आदर करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा एवं बजरंग बाण का पाठ करें।
मीन राशिफल नवंबर 2025
मीन राशि के जातकों को नवंबर महीने में किसी कार्य में अति करने से बचना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आत्मविश्वास अच्छी बात है लेकिन अतिआत्मविश्वास नुकसानदायक साबित होता है। माह की शुरुआत आपके लिए लाभप्रद रहने वाली है। इस दौरान आपकी प्रभावी लोगों के साथ मेल-मुलाकात होगी। किसी पुराने मित्र या सगे संबंधी से भी बहुत समय बाद मुलाकात संभव है। माह के दूसरे सप्ताह में किसी महत्वपूर्ण कार्य में मनचाही प्रगति एवं सफलता से आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान शुभचिंतकों और परिजनों का सहयोग मिलने से कुछ एक बड़े कार्य संपन्न मनचाहे तरीके से संपन्न होंगे।
नौकरीपेशा लोगों के लिए माह के पूर्वार्द्ध का समय शुभ लेकिन मध्य में थोड़ी दिक्कतें लिए रह सकता है। इस दौरान आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और आपको लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान आपको कामकाज के अलावा निजी जीवन में अचानक से कोई बड़ी समस्या आ जाने पर आपका मन परेशान और थोड़ा बहुत हताश रह सकता है। मीन राशि के जातकों को माह के उत्तरार्ध में धैर्य और विवेक की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपका लव पार्टनर या फिर जीवनसाथी आपका संबल बनेगा। यदि आप किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं तो आपको मनचाहे परिणाम के लिए सामान्य से कहीं ज्यादा परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। माह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा।





