Love Marriage From Astrological Perspective

love marriage and astrology

प्रेम विवाह ज्योतिष नजरिए से

आज के समय में  प्रेम विवाह बढ़ रहे हैं जब समाज में खुलापन आता है लिबरलाइजेशन होती है तो उस प्रेम विवाह को देर सवेर लोगों को स्वीकारना ही पड़ता है और स्वीकृति होने भी लगी है लेकिन सबका प्रेम हुआ हो यह जरूरी नहीं है प्रेम बहुतों को होता है और उनका प्रेम विवाह हो पाए यह जरूरी नहीं है प्रेमा फलीभूत हो जाएगी भी आवश्यक नहीं है कौन से प्रत्याशी होते हैं जिनमें प्रेम होता है लेकिन प्रेम नहीं हो पाता या विवाह होता है तो टूट जाता है

जिन लड़कों को शुक्र अच्छा होता है उन्हें अपनी तो हो जाता है लेकिन शुक्र को बृहस्पति का साथ नहीं मिलने पर प्रेम संबंध शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाता शुक्र मंगल या मंगल दोष से प्रभावित हो तो भी प्रेम संबंध शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाते अगर हो भी जाए किसी विशेष योग के चलते तो वह टूट जाता है ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता

मंगल के शुक्र को प्रभावित करने की स्थिति में शादी के बाद रिश्तों में तनाव बढ़ जाता है

बृहस्पति यदि शुक्र को सपोर्ट नहीं कर पाएगा तो भी प्रेम विवाह हो पाना मुश्किल है

सचिन होते हैं जिन से प्रेम विवाह होगा या नहीं इसका पता लगाया जा सकता है जैसे

अंगूठे के निचले हिस्से पर जाल बन रहा हो तो प्रेम विवाह नहीं दिखेगा मन को कभी भटकने ना दें बृहस्पति अच्छा होने पर हो सकता है कि पति-पत्नी के संबंध ठीक रहे हैं पर गृहस्थी चलाने में दिक्कतें आएंगी

तर्जनी उंगली का निचला हिस्सा दबा हुआ हो तो प्रेम विवाह होने में दिक्कतें आएंगी और हो भी गया तो ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा

चिन्हों तो प्रेम विवाह के बारे में न सोचे रिश्तो में उलझने से बचे हैं और तन नहीं तो तन और मन पर असर पड़ेगा

मंगल दोष होने पर प्रेम तो होगा पर भी वह नहीं हो पाएगा मंगल का बुरा प्रभाव होने पर भी प्रेम विवाह नहीं हो पाता कुंडली में मंगल राहु और सूर्य की स्थिति अच्छी नहीं है तो प्रेम से दूर रहे

कुंडली में यदि सप्तम भाव का राहु से युक्त हो तो प्रेम विवाह होता है

उपाय- चांदी का एक सिक्का ले थोड़ी चावल के साथ रिलेटेड व्यक्ति को उपहार में दे मंडे ,थर्सडे और फ्राइडे

* बाथरूम में नंगे पांव कभी नहीं जाए

देर रात तक ना जागे

* लाल रंग का कलावा अपने हाथ में हमेशा बांधे रखें

* शिव परिवार की पूजा करें शिव मंदिर जाई भोलेनाथ का डमरू भेंट करें एक तरफ अपना नाम और दूसरी तरफ जिससे आप प्यार करते हैं उसका नाम लिखकर भगवान शंकर को अर्पण करें

* ये उपाय नवरात्रों में करें तो इसका फल कई गुना बढ़ जाएगा नहीं तो फिर किसी भी प्रदोष या किसी भी दिन कर सकते हैं

* ॐ अंग अंगारकाय नमः का जप करें हर रोज एक माला मंगलवार को इसकी 11 माला का जप करें

* शिव मंदिर जाकर घंटी जरूर बजाएं

* मां गौरा को श्रृंगार का सामान अर्पण करें

* गोरा मां के हाथों में मेहंदी और मस्तक पर बिंदी अवश्य लगाएं

*मां के पैरों को दबाकर अपने प्रेमी का नाम लेकर बोले कि मेरा उससे विवाह हो जाए मां की सेवा करिए जैसे सास्की करते हैं

* गणपति महाराज को नवरात्रों में उनके मनपसंद लड्डुओं का भोग लगाएं

* कार्तिकेय जी को मोर पंख बहुत पसंद है उनके पीछे खूब सारे मोर पंख लगा दीजिए और उनसे अपना वर मांगे

* भगवान शंकर को चांदी का दिन जनेऊ चढ़ाएं!!!

Subscribe to our Newsletter

To Recieve More Such Information Add The Email Address ( We Will Not Spam You)

Share this post with your friends

Leave a Reply

Related Posts

Pausha putrada ekadashi

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 :-नए साल 2025 में पहली एकादशी कब है? जानिए शुभ मुहूर्त तारीख और समय, व्रत और पूजा विधि , महत्व और उपाय

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 :- नए साल 2025 में पहली एकादशी कब है? जानिए शुभ मुहूर्त तारीख और समय, व्रत और पूजा विधि , महत्व और उपाय