घड़ी लगाने की शुभ और अशुभ दिशा होती है

Ghadi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है

 वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी लगाने की शुभ और अशुभ  दिशा होती है

 यह हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी डालती हैं

हम में से सभी घरों में दीवार पर छोटी या बड़ी घड़ी टंगी  होती है दीवार पर घड़ी हम वही लगाते हैं जहां से हम आसानी से देख सके और समय का ध्यान रख सके

घर में लगी घड़ी बहुत कुछ कहती है जिन घड़ियों को हम घर या दफ्तर में इस्तेमाल करते हैं उनका हमारे जीवन में एक खास संबंध होता है

घर या दफ्तर में प्रयोग होने वाली घड़ियों को हमें किस तरह से प्रयोग में लाना चाहिए तथा इसे किस दीवार पर लगाए और कहा ना लगाएं इसके खास निर्देश प्रदान किए गए हैं

अगर वास्तु शास्त्र की माने तो घर की दक्षिण दीवार पर कभी भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए आप जानते हैं कि यह घर में Negativity लाता है

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा घर के मुखिया के  लिए होती है अगर आप दक्षिणी दिशा में बनाई हुई दीवार पर कुछ लगाना चाहते हैं तो आप घर के मुखिया की तस्वीर लगा सकते हैं ऐसा करना शुभ माना जाता है इससे घर के मुखिया का स्वास्थ्य ठीक रहता है

घर के दरवाजे पर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए ऐसा कहते हैं कि घर से बाहर आते जाते समय आसपास की ऊर्जा प्रभावित होती है

हाथ में बांधने वाली घड़ी को तकिए के नीचे रखना भी वास्तु के हिसाब से वर्जित माना जाता है इसलिए अतः रात को सोते वक्त इसको तकिए के नीचे नहीं रखना है

वास्तु शास्त्र के अनुसार समय से पीछे चलने वाली घड़ी को अच्छा नहीं माना जाता  है इसलिए घड़ी के टाइम को हमेशा मिलाकर रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार खराब पड़ी हुई घड़ियां बहुत ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं इसलिए खराब घड़ी हो या तो सही करवा ले या उसकी जगह पर नई घड़ी  लगा दे

हाथ पर बांधने वाली घड़ियां अगर खराब पड़ी है तो उसको सही करवा कर ही हाथ पर बांधे और तकिए के नीचे घड़ी ना रखें

दीवार पर लगी घड़ी पर धूल ना जमें अक्सर दीवार पर लगी घड़ी पर एक दो दिन बाद धूल जम जाती है इसे रोज साफ करनी चाहिए

अब आप सोच रहे होंगे कि घड़ी को लगाने की सही दिशा कौन सी है वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें घड़ी को घर की पूर्व पश्चिम दिशा उत्तर दिशा में दीवार पर लगाना चाहिए यह दिशाएं हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती है

वास्तु शास्त्र के अनुसार गोल और अंडाकार घड़ियों को ही शुभ माना गया है चकोर या तीन कोने वाली घड़ियां वास्तु के अनुसार नकारात्मकता लाती है

           जहां तक संभव हो सके गोल और अंडाकार घड़िया ही चुनने  चाहिए

इसके अलावा आप घड़ियों से लाभ पाना चाहते हैं तो अपने घर की दीवार पर पैंडुलम वाली घड़ी लगाएं ऐसी मान्यता है कि दीवार पर लगी पैंडुलम वाली घड़ी व्यक्ति के बुरे समय को दूर करने वाली होती है इस प्रकार की घड़ी को ड्राइंग रूम में लगाना चाहिए

Subscribe to our Newsletter

To Recieve More Such Information Add The Email Address ( We Will Not Spam You)

Share this post with your friends

Leave a Reply

Related Posts

chintapurni maa

कौन है माँ चिंतपूर्णी? जाने पल में भक्तों की इच्छा पूरी करने वाली माँ चिंतपूर्णी के बारे में!!

चिन्तपूर्णी देवी मंदिर चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से शहर उना में स्थित हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। चिन्तपूर्णी देवी

Daily horoscope (1)

आज का राशिफल-06-09-24 (शुक्रवार)

aries daily horoscope मेष राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। व्यापार कर रहे लोग किसी के साथ

Ganga Saptmi 2024

गंगा सप्तमी कब है? क्या है गंगा सप्तमी का अर्थ और सनातन धर्म में महत्व, कैसे करें पूजा-अनुष्ठान?

Ganga Saptmi 2024:- गंगा सप्तमी कब है? क्या है गंगा सप्तमी का अर्थ और सनातन धर्म में महत्व, कैसे करें पूजा-अनुष्ठान? Ganga Saptmi 2024:- गंगा

weekly horoscope 2024

Weekly Horoscope 2024:-साप्ताहिक राशिफल (02 से 08 सितंबर 2024), जानिए कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह!!

मेष मेष राशि के जातक यदि इस सप्ताह अपने लक्ष्य की ओर पूरे मनोयोग से प्रयास करते हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें वो हासिल

monthly horoscope 2024

Monthly Horoscope 2024:- मासिक राशिफल सितम्बर महीने का मेष राशि से लेकर मीन राशि तक!!

Monthly Horoscope 2024:- मेष राशि माह के आरंभ से ही बना हुआ ग्रह-गोचर कार्यक्षेत्र में सफलता तो दिलाएगा किंतु संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती