नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है
वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी लगाने की शुभ और अशुभ दिशा होती है
यह हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी डालती हैं
हम में से सभी घरों में दीवार पर छोटी या बड़ी घड़ी टंगी होती है दीवार पर घड़ी हम वही लगाते हैं जहां से हम आसानी से देख सके और समय का ध्यान रख सके
घर में लगी घड़ी बहुत कुछ कहती है जिन घड़ियों को हम घर या दफ्तर में इस्तेमाल करते हैं उनका हमारे जीवन में एक खास संबंध होता है
घर या दफ्तर में प्रयोग होने वाली घड़ियों को हमें किस तरह से प्रयोग में लाना चाहिए तथा इसे किस दीवार पर लगाए और कहा ना लगाएं इसके खास निर्देश प्रदान किए गए हैं
अगर वास्तु शास्त्र की माने तो घर की दक्षिण दीवार पर कभी भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए आप जानते हैं कि यह घर में Negativity लाता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा घर के मुखिया के लिए होती है अगर आप दक्षिणी दिशा में बनाई हुई दीवार पर कुछ लगाना चाहते हैं तो आप घर के मुखिया की तस्वीर लगा सकते हैं ऐसा करना शुभ माना जाता है इससे घर के मुखिया का स्वास्थ्य ठीक रहता है
घर के दरवाजे पर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए ऐसा कहते हैं कि घर से बाहर आते जाते समय आसपास की ऊर्जा प्रभावित होती है
हाथ में बांधने वाली घड़ी को तकिए के नीचे रखना भी वास्तु के हिसाब से वर्जित माना जाता है इसलिए अतः रात को सोते वक्त इसको तकिए के नीचे नहीं रखना है
वास्तु शास्त्र के अनुसार समय से पीछे चलने वाली घड़ी को अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए घड़ी के टाइम को हमेशा मिलाकर रखना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार खराब पड़ी हुई घड़ियां बहुत ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं इसलिए खराब घड़ी हो या तो सही करवा ले या उसकी जगह पर नई घड़ी लगा दे
हाथ पर बांधने वाली घड़ियां अगर खराब पड़ी है तो उसको सही करवा कर ही हाथ पर बांधे और तकिए के नीचे घड़ी ना रखें
दीवार पर लगी घड़ी पर धूल ना जमें अक्सर दीवार पर लगी घड़ी पर एक दो दिन बाद धूल जम जाती है इसे रोज साफ करनी चाहिए
अब आप सोच रहे होंगे कि घड़ी को लगाने की सही दिशा कौन सी है वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें घड़ी को घर की पूर्व पश्चिम दिशा उत्तर दिशा में दीवार पर लगाना चाहिए यह दिशाएं हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार गोल और अंडाकार घड़ियों को ही शुभ माना गया है चकोर या तीन कोने वाली घड़ियां वास्तु के अनुसार नकारात्मकता लाती है
जहां तक संभव हो सके गोल और अंडाकार घड़िया ही चुनने चाहिए
इसके अलावा आप घड़ियों से लाभ पाना चाहते हैं तो अपने घर की दीवार पर पैंडुलम वाली घड़ी लगाएं ऐसी मान्यता है कि दीवार पर लगी पैंडुलम वाली घड़ी व्यक्ति के बुरे समय को दूर करने वाली होती है इस प्रकार की घड़ी को ड्राइंग रूम में लगाना चाहिए