प्रेम विवाह ज्योतिष नजरिए से
आज के समय में प्रेम विवाह बढ़ रहे हैं जब समाज में खुलापन आता है लिबरलाइजेशन होती है तो उस प्रेम विवाह को देर सवेर लोगों को स्वीकारना ही पड़ता है और स्वीकृति होने भी लगी है लेकिन सबका प्रेम हुआ हो यह जरूरी नहीं है प्रेम बहुतों को होता है और उनका प्रेम विवाह हो पाए यह जरूरी नहीं है प्रेमा फलीभूत हो जाएगी भी आवश्यक नहीं है कौन से प्रत्याशी होते हैं जिनमें प्रेम होता है लेकिन प्रेम नहीं हो पाता या विवाह होता है तो टूट जाता है
जिन लड़कों को शुक्र अच्छा होता है उन्हें अपनी तो हो जाता है लेकिन शुक्र को बृहस्पति का साथ नहीं मिलने पर प्रेम संबंध शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाता शुक्र मंगल या मंगल दोष से प्रभावित हो तो भी प्रेम संबंध शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाते अगर हो भी जाए किसी विशेष योग के चलते तो वह टूट जाता है ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता
मंगल के शुक्र को प्रभावित करने की स्थिति में शादी के बाद रिश्तों में तनाव बढ़ जाता है
बृहस्पति यदि शुक्र को सपोर्ट नहीं कर पाएगा तो भी प्रेम विवाह हो पाना मुश्किल है
सचिन होते हैं जिन से प्रेम विवाह होगा या नहीं इसका पता लगाया जा सकता है जैसे
अंगूठे के निचले हिस्से पर जाल बन रहा हो तो प्रेम विवाह नहीं दिखेगा मन को कभी भटकने ना दें बृहस्पति अच्छा होने पर हो सकता है कि पति-पत्नी के संबंध ठीक रहे हैं पर गृहस्थी चलाने में दिक्कतें आएंगी
तर्जनी उंगली का निचला हिस्सा दबा हुआ हो तो प्रेम विवाह होने में दिक्कतें आएंगी और हो भी गया तो ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा
चिन्हों तो प्रेम विवाह के बारे में न सोचे रिश्तो में उलझने से बचे हैं और तन नहीं तो तन और मन पर असर पड़ेगा
मंगल दोष होने पर प्रेम तो होगा पर भी वह नहीं हो पाएगा मंगल का बुरा प्रभाव होने पर भी प्रेम विवाह नहीं हो पाता कुंडली में मंगल राहु और सूर्य की स्थिति अच्छी नहीं है तो प्रेम से दूर रहे
कुंडली में यदि सप्तम भाव का राहु से युक्त हो तो प्रेम विवाह होता है
उपाय- चांदी का एक सिक्का ले थोड़ी चावल के साथ रिलेटेड व्यक्ति को उपहार में दे मंडे ,थर्सडे और फ्राइडे
* बाथरूम में नंगे पांव कभी नहीं जाए
देर रात तक ना जागे
* लाल रंग का कलावा अपने हाथ में हमेशा बांधे रखें
* शिव परिवार की पूजा करें शिव मंदिर जाई भोलेनाथ का डमरू भेंट करें एक तरफ अपना नाम और दूसरी तरफ जिससे आप प्यार करते हैं उसका नाम लिखकर भगवान शंकर को अर्पण करें
* ये उपाय नवरात्रों में करें तो इसका फल कई गुना बढ़ जाएगा नहीं तो फिर किसी भी प्रदोष या किसी भी दिन कर सकते हैं
* ॐ अंग अंगारकाय नमः का जप करें हर रोज एक माला मंगलवार को इसकी 11 माला का जप करें
* शिव मंदिर जाकर घंटी जरूर बजाएं
* मां गौरा को श्रृंगार का सामान अर्पण करें
* गोरा मां के हाथों में मेहंदी और मस्तक पर बिंदी अवश्य लगाएं
*मां के पैरों को दबाकर अपने प्रेमी का नाम लेकर बोले कि मेरा उससे विवाह हो जाए मां की सेवा करिए जैसे सास्की करते हैं
* गणपति महाराज को नवरात्रों में उनके मनपसंद लड्डुओं का भोग लगाएं
* कार्तिकेय जी को मोर पंख बहुत पसंद है उनके पीछे खूब सारे मोर पंख लगा दीजिए और उनसे अपना वर मांगे
* भगवान शंकर को चांदी का दिन जनेऊ चढ़ाएं!!!