Radha Ashtami 2025:- जाने कब है राधा अष्टमी 2025? कैसे करें राधा अष्टमी का व्रत और इस दिन कौनसी चीज का रखे खास ख्याल !!

radha asthami 2025

Radha Ashtami 2025:- राधाष्टमी

सनातन धर्म में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि श्री राधाष्टमी के नाम से प्रसिद्ध है। शास्त्रों में इस तिथि को श्री राधाजी का प्राकट्य दिवस माना गया है। श्री राधाजी वृषभानु की यज्ञ भूमि से प्रकट हुई थीं। वेद तथा पुराणादि में जिनका ‘कृष्ण वल्लभा’ कहकर गुणगान किया गया है, वे श्री वृन्दावनेश्वरी राधा सदा श्री कृष्ण को आनन्द प्रदान करने वाली साध्वी कृष्णप्रिया थीं। कुछ महानुभाव श्री राधाजी का प्राकट्य श्री वृषभानुपुरी (बरसाना) या उनके ननिहाल रावल ग्राम में प्रातःकाल का मानते हैं।

Radha Ashtami 2025:- राधा अष्टमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, 30 अगस्त को देर रात 10 बजकर 46 मिनट पर भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि शुरू होगी। वहीं, 31 अगस्त को देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन होगा। सनातन धर्म में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है। इसके लिए 31 अगस्त को राधा अष्टमी मनाई जाएगी।

Radha Ashtami 2025:- राधारानी का प्राकट्य

कहा जाता है कि एक सुबह, राधारानी के पिता वृषभानु महाराज यमुना नदी में स्नान करने गए थे। वहाँ, उन्होंने पानी पर सौ पंखुड़ियों वाला एक चमकीला कमल का फूल तैरता हुआ देखा। कमल के बीच में एक सुंदर बच्ची लेटी थी – श्रीमती राधारानी स्वयं। खुशी से अभिभूत होकर, उन्होंने सावधानी से बच्ची को उठाया और उसे घर ले आए, और उसे अपनी पत्नी कीर्तिदा देवी की गोद में रख दिया।

हालाँकि, उन्होंने देखा कि उनकी बच्ची ने अपनी आँखें नहीं खोलीं, जिससे उन्हें लगा कि वह अंधी हो सकती है।

इस बीच, गोकुल में , नंद महाराज की पत्नी, माता यशोदा को अपने सबसे अच्छे दोस्त कीर्ति की नवजात बेटी के बारे में पता चला। वह तुरंत अपने छोटे बेटे कृष्ण को साथ लेकर उससे मिलने आई। जैसे ही कृष्ण बच्चे के पालने के पास पहुंचे, उन्होंने उसके किनारे को पकड़ लिया और अंदर झाँका। उसी क्षण, बच्चे की आँखें खिले हुए कमल की पंखुड़ियों की तरह चमक उठीं। ऐसा लग रहा था जैसे वह केवल एक व्यक्ति को देखने का इंतज़ार कर रही थी – स्वयं भगवान कृष्ण!

Radha Ashtami 2025:- राधा अष्टमी मंत्र

श्रीमती राधाजी की कृपा लिए निम्नलिखित मंत्र का जाप किया जा सकता है:

“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं वृषभानुजाय विद्महे”

“कृष्णप्रियाय धीमहि तन्नो राधा प्रचोदयात्।”

इस मंत्र का जाप करते समय, श्रद्धा और भक्ति भाव से मंत्र का पाठ करें मंत्र को नियमित रूप से जाप करने से भक्त को आत्मा का शूदिकरण और आनंद प्राप्त होता है

Radha Ashtami 2025:- राधा अष्टमी व्रत विधि

  • राधा अष्टमी व्रत के दिन ब्रह्म बेला में उठें और स्नान करें।
  • उसके बाद राधा रानी जी की विधिवत रूप से पूजा करें।
  • इस दिन मंदिर में पांच रंग से मंडप सजाएं और कमलयंत्र बनाएं।
  • इसी कमलयंत्र में राधा और कृष्ण की युगल मूर्ति को पश्चिम दिशा में मुख करके स्थापित करें।
  • राधा रानी की पूजा मध्याह्न के समय में ही करें।
  • राधा अष्टमी पर पूरा रात जागरण करें और इस दिन एक ही समय फलहार करें।
  • इस दिन मंदिर जाकर दीपदान करें। इस व्रत के अगले दिन व्रत का पारण करें।

Radha Ashtami 2025:- राधा अष्टमी पर इन 9 बातों का रखें ध्यान

  • राधा अष्टमी पर ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए।
  • इस दिन देवी को घर का बना भोग प्रसाद लगाना चाहिए।
  • इस दिन वृंदावन की मंगला आरती में हिस्सा लेना शुभ माना जाता है।
  • राधा अष्टमी के दिन कठोर व्रत रखने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए।
  • भक्त केवल सात्विक भोजन से ही अपना व्रत पूर्ण करें।
  • राधा अष्टमी को श्री राधा रानी के भजन अवश्य गाएं।
  • इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करें।
  • इस दिन किसी से भी किसी प्रकार का वाद-विवाद और किसी के बारे में बुरा बोलने से बचें।
  • राधा अष्टमी के दिन तामसिक भोजन जैसे- प्याज, लहसुन, अंडे और मांस आदि का सेवन वर्जित है।

Subscribe to our Newsletter

To Recieve More Such Information Add The Email Address ( We Will Not Spam You)

Share this post with your friends

Leave a Reply

Related Posts

Dussehra 2025

Dussehra 2025:- कब है दशहरा इस साल, जानें क्या है मुहूर्त, पूजन विधि, महत्व, कथा और अचूक उपाय!!

Dussehra 2025:- विजयादशमी 2025 पूजा शुभ मुहूर्त हिंदू पंचांग के अनुसार विजयादशमी का पर्व आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता

Durga asthami 2025

Durga Asthami 2025:- जाने दुर्गा अष्टमी पर माता रानी की पूजा का मुहूर्त, व्रत कथा, अनुष्ठान, महताव और सारी जानकारी!!

Durga Asthami 2025:- जाने दुर्गा अष्टमी पर माता रानी की पूजा का मुहूर्त, व्रत कथा, अनुष्ठान, महताव और सारी जानकारी!!