मंगल ग्रह के लिए किस भगवान की पूजा करें ? मंगल ग्रह किस चीज़ का कारक होता है ?
Mangal Details:- मंगल ग्रह या मंगल दोष हेतु अक्सर हनुमानजी की पूजा बताई जाती है और हनुमानजी का दिन भी मंगलवार का होता है परंतु मंगलदेव भी मंगल ग्रह के देवता है और उनका वार भी मंगलवार ही होता है। कुंडली में यदि मंगल मजबूत हो तो व्यक्ति के जीवन में सब मंगल ही मंगल होता है और उसे सेना, पुलिस आदि बड़े विभागों में उच्च पद की प्राप्ति होती है। वहीं कमजोर होने पर तमाम तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। मंगल (Mars) ग्रह को नवग्रहों का सेनापति माना गया है। मनुष्य जीवन के लिए यह बड़ा प्रभावकारी ग्रह है। मंगल दोष के कारण लोगों के विवाह में कठिनाई आती है। ज्योतिष (Astrology) के अनुसार मंगल की प्रकृति उग्र या फिर क्रूर मानी गई है। ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह साहस, शौर्य, क्रोध, युद्ध, शत्रु, अस्त्र– शस्त्र, दुर्घटना, भूमि, पुलिस, सेना, आदि का कारक होता है। मान्यता है कि यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह शुभ स्थिति में हों तो उसकी अपने मित्र (Friend) और रिश्तेदारों के साथ अच्छी पटरी खाती है और वह एक बड़े पद पर आसीन होता है। उसे भूमि–भवन, छोटे भाई–बहन का सुख प्राप्त होता है। वहीं कुंडली (Horoscope) में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर जातक को जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कुंडली में मंगल ग्रह खराब होने के क्या लक्षण है ?
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुंडली में किसी भी ग्रह की दशा खराब होने का असर जातक को किसी न किसी तरीके से नजर आने लगता है। कुछ ऐसे ही संकेत मंगल ग्रह खराब होने पर मिलते हैं। जिन्हें पहचान का आप ज्योतिषी संबंधी उपाय अपना सकते हैं।
अगर जातक की कुंडली में मंगल की दशा खराब होती हैं तो इसकी स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जहां एक ओर उसे आंखों संबंधी समस्या, हाई ब्लड प्रेशर, पथरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो वहीं दूसरी ओर मंगल खराब होने पर अधिक गुस्सा करना, घमंड करना, मांस-मंदिरा का सेवन करना, किसी सगे से छल करना भी शामिल है।
मंगल के लिए कौन सा रत्न धारण करें
रत्न शास्त्र के अनुसार हर रत्न किसी ना किसी से ग्रह संबंधित होता है। यहीं वजह है कि ग्रहों की शुभता और अनुकूल प्रभाव के लिए अलग-अलग ग्रह के रत्न धारण किए जाते हैं। मूंगा रत्न (Munga Ratna) मंगल ग्रह की शुभता के लिए धारण किया जाता है। ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि जिनकी कुंडली में मंगल (Mangal Grah) कमजोर हो रहा हो तो ऐसे में उन्हें मूंगा रत्न (Moonga Ratna) धारण करना चाहिए।
मंगल ग्रह को शांत करने के लिए उपाय
- मंगल ग्रह मजबूत करने के लिए कम से कम 21 मंगलवार का व्रत रखना चाहिए। 45 मंगलवार का भी व्रत रख सकते हैं, यदि आपके लिए संभव हो तो।
- सुबह स्नान के बाद लाल कपड़ा पहन लें और ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप 3, 5 या 7 माला कर सकते हैं।
- मंगलवार को हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर मंदिर चढ़ाना चाहिए।
- मंगल मजबूत करने के लिए लाल कपड़ा, तांबा, गेंहू, गुड़ आदि का दान करें।
मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए उपाय
- व्यक्ति के जीवन में मंगल से संबंधित चल रही कई परेशानियों से मुक्ति के लिए मूंगा रत्न धारण करना चाहिए।
- मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए हाथ में लाल रंग का धागा पहनना चाहिए। आप चाहें तो कलावा भी पहन सकते हैं क्योंकि सामान्य रूप से वह भी लाल ही होता है।
- मंगलवार के दिन सुई, कैंची, कील, चाकू आदि खरीदने से बचें, क्योंकि ऐसा करने पर उसके नकारात्मक परिणाम मिलते हैं।
- मंगलवार के दिन बाल और नाखून न काटें।