ऐसे बनवाए घर की सीढ़ियां होगा खुशियों का आगमन, ये कहता है वास्तु शास्त्र !!

vastu stairs

वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से के लिए नियम बनाए हैं, जिनसे परिवार में प्रेम भाव बना रहता है और समृद्धि भी घर आती है। सीढ़ियां चाहे करियर (Career) की हों या फिर घर की, दोनों का ही हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. इन्हीं पायदानों पर चढ़कर हम अपने जीवन को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयत्न करते हैं. वहीं अगर वास्तु दोष होता है तो कितनी भी मेहनत कर लें उसका फल पूरा नहीं मिलता है। इससे अवसाद और मानसिक तनाव बढ़ जाता है। इसलिए हर इंसान चाहता है कि उसके घर में किसी भी तरह का कोई वास्तु दोष ना हो। घर के वास्तु में सीढ़ियां भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सीढ़ियां घर में नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा भी लाती हैं और इसका सीधा असर घर में रहने वाले लोगों पर पड़ता है। आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि किसी भी घर या भवन में सीढ़ियां बनवाने का सही नियम क्या है.

सीढ़ियों की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सीढ़ियां हमेशा नैऋत्य यानी दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें। इस दिशा में सीढ़ियां होना उत्तम माना जाता है। इससे घर में प्रगति होती है और सुख-शांति बनी रहती है। वहीं उत्तर-पश्चिम दिशा का चयन भी सीढ़ियों के निर्माण के लिए सही माना जाता है।

सीढ़ियों के इस दिशा में होने से होता है नुकसान 

कभी भी मुख्य दरवाजे के सामने, उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण में सीढ़िया नहीं होनी चाहिए। माना जाता है कि इससे घर में रहने वाले सदस्यों के हाथ से अच्छे मौके छूट जाते हैं और आमदनी भी घटती है। साथ ही ये हार्ट संबंधित समस्या को भी न्यौता देती हैं।

इतनी संख्या में हों सीढ़ियां

सीढ़ियां हमेशा विषम संख्या में होनी चाहिए, जैसे 7, 11, 15, 19 या फिर 21 आदि। घर में विषम संख्या में सीढ़ियां खुशियां बनाए रखती हैं और मकान मालिक के विकास और लोकप्रियता में वृद्धि होती है। आम तौर पर घर में 17 सीढ़ियां शुभ मानी जाती हैं।

सीढ़ियों के नीचे ना हों ये चीजें

सीढ़ियों के नीचे किचन, बाथरूम या फिर फिश-एक्वेरियम ना रखें। कोशिश करें कि इन सभी चीज के लिए अन्य विकल्प का इस्तेमाल करें। इससे ना केवल आर्थिक स्थिति कमजोर होती है बल्कि परिवार वालों की सेहत पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। साथ ही धन एकत्र करने में काफी परेशानी आती है। इसलिए सीढ़ियों के नीचे जल से संबंधित कोई चीज ना हो।

दोषित सीढ़ियों का उपाए

अगर सीढ़ियां गलत दिशा में बनी हुई हैं और तोड़-फोड़ संभव नहीं है तो वास्तु शास्त्र में इसका भी उपाय बताया गया है। आप सीढ़ियों पर स्टोन पिरामिड की स्थापना कर सकते हैं। यह पिरामिड सीढ़ियों की वजह से उत्पन्न हो रहे वास्तु दोष को खत्म करेगा और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करेगा।

सीढ़ियों से जुडी अन्य वास्तु जानकारी

सीढ़ियां हमेशा चौड़ी और उचित रोशनी वाली होनी चाहिए और सीढ़ियों के आरंभ और अंत में द्वार होने चाहिए। साथ ही सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्पल या फिर बेकार का सामान नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने से बच्चे के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आता रहता है और मकान मालिक की परेशानी बढ़ती रहती है।

घर की सीढ़ी की प्रतिदिन सफाई करनी चाहिए.


सीढ़ी का जब भी निर्माण शुरू करें, उसे कभी भी अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए.


जिस जगह पर सीढ़ी बनी हो, उसके आस-पास कभी रोगी सदस्यों को नहीं रखना चाहिए.

Subscribe to our Newsletter

To Recieve More Such Information Add The Email Address ( We Will Not Spam You)

Share this post with your friends

Leave a Reply

Related Posts

shattila Ekadashi 2025

षटतिला एकादशी 2025 :-2025 में षटतिला एकादशी व्रत कब है। चलिए जानते हैं षटतिला एकादशी का महत्व, शुभ मुहूर्त तारीख और समय, व्रत और पूजा विधि

षटतिला एकादशी 2025 :-2025 में षटतिला एकादशी व्रत कब है। चलिए जानते हैं षटतिला एकादशी का महत्व, शुभ मुहूर्त तारीख और समय, व्रत और पूजा विधि